कोटद्वार में इंश्योरेंस क्लेम लेने के लिए मालिक ने चोरी करा डाली गाड़ी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोटद्वार। बीते शनिवार को सिद्धबली मंदिर के नीचे पुल से चोरी हुई बोलेरो गाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके साथ ही बोलेरो वाहन चोरी की योजना को अंजाम तक पहुंचाने वाले बोलेरो गाड़ी के मालिक सहित दो अन्य चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसके लिए एसएसपी जगतराम जोशी ने पुलिस टीम को पच्चीस सौ रूपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।पुलिस क्षेत्राधिकारी जोधराम जोशी ने बताया कि गत 6 जनवरी को वादी महेश गोयल पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी रेलवे रोड़ सुभाष विहार कालोनी सिम्भावली हापुड़ उत्तर प्रदेश ने थाने पर आकर सूचना दी कि उनका बोलेरो वाहन सिद्धबली मंदिर के पुल से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिस पर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एक पुलिस टीम गठित कर नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई। इस दौरान पुलिस टीम को नजीबाबाद फ्लाई ओवर के नीचे बाई ओर एक सफेद वोलेरो खड़ी थी। जिस चैक किया गया तो गाड़ी के आगे नम्बर प्लेट नहीं थी और पीछे टेप से नबंर प्लेट अंकित था तथा गाड़ी के सभी दरवाजे लॉक थे। पुलिस टीम ने आस-पास पूछताछ की तो पता चला कि शनिवार सांय से बोलेरो वाहन यहां पर खड़ा है। उन्होेंने कहा कि पुलिस टीम बोलेरो वाहन की निगरानी करने लगी तो रविवार सांय लगभग साढ़ 4 बजे बिना नबंर प्लेट की काले रंग की स्कोर्पियों गाड़ी जो उक्त बोलेरो के पास आकर रूकी, जिसमें से 3 व्यक्ति नीचे उतरे जिसमें एक वादी महेश गोयल भी शामिल था। जिस पर पुलिस टीम ने चारों ओर से घेरकर तीनों को पकड़ लिया। पुलिस टीम ने वाहन की जांच की तो वाहन के चैचिस नंबर अलग पाये गये। सीओ जेआर जोशी ने बताया कि वादी महेश गोयल से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वाहन संख्या यूपी 37एच 1559 मेरे नाम पंजीकृत है, जिसको हमने पहले ही बेच दिया है हम तीनों ने आपसी षडयन्त्र कर इस गाड़ी पर अपनी बेची हुई गाड़ी का नंबर यूपी 37एच 1559 अंकित कर कोटद्वार थाने में चोरी की रिर्पोट लिखवाकर इन्श्योरेन्स क्लेम लेने की योजना बनाई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने स्कोर्पियों गाड़ी को भी आवश्यक दस्तावेज न होने पर सीज कर दिया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, ओमवीर सिंह, कांस्टेबल आबिद अली, कुलदीप सिंह, सुनित कुमार, मुकेश कुमार, राहुल फोर, विनय थपलियाल शामिल थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
कोटद्वार। पुलिस टीम ने बोलेरो चोरी मामले में वादी महेश गोयल पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी रेलवे रोड़ सुभाष विहार कालोनी सिम्भावली हापुड़ उत्तर प्रदेश, मान सिंह पुत्र मूलचन्द निवासी गढ्ढ नगला थाना कुरी बहादुरगढ़ हापुड़ उत्तर प्रदेश, शुभम उर्फ टिंकू पुत्र हेम सिंह निवासी गन्टुनाला थाना कुरी बहादुर पुर जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।

Previous articleकोटद्वार में स्कूटी और ट्रक में भिड़ंत। स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल, रैफर
Next articleगजब। उत्तराखण्ड के इस विधायक ने बेटी के शादी कार्ड को बनाया राशन कार्ड। आप भी जानिए ये कारनामा