अजब प्रेम की गजब कहानी: महोबा में दो युवतियों का अनोखा प्रेम विवाह, हेमा बनीं हेमंत, पूजा को बनाया जीवनसाथी

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने सामाजिक परंपराओं और रूढ़ियों को चुनौती देते हुए पूरे बुंदेलखंड में चर्चा का विषय बना दिया है। यहां दो युवतियों ने आपसी सहमति और प्रेम के बल पर शादी रचा ली। दिल्ली में कोर्ट मैरिज के बाद दोनों जब महोबा पहुंचीं तो ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया। यह अनोखा प्रेम विवाह न सिर्फ स्थानीय लोगों बल्कि दूर-दराज के क्षेत्रों में भी चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

चरखारी कस्बे के छोटा रमना मोहल्ले की रहने वाली 20 वर्षीय हेमा पर उसकी सहेली पूजा के प्यार का ऐसा असर हुआ कि उसने खुद को ‘हेमंत’ के रूप में पहचान देना शुरू कर दिया। हेमा अब खुद को हेमंत कहलवाना पसंद करती हैं और पति की भूमिका में पूजा के साथ जीवन बिताने का संकल्प ले चुकी हैं। सामाजिक और पारंपरिक मान्यताओं को दरकिनार करते हुए दोनों ने साथ रहने का फैसला किया है।

बचपन से अलग पहचान, परिजनों का मिला सहयोग
हेमा बचपन से ही लड़कों की तरह रहना पसंद करती थी। परिजनों ने भी उसकी पसंद को समझते हुए उसकी परवरिश लड़के की तरह ही की। वर्तमान में हेमा अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहकर फल की दुकान चलाती है। करीब तीन साल पहले उसकी मुलाकात मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के चंदला क्षेत्र की रहने वाली 18 वर्षीय पूजा से हुई। पूजा उस समय दिल्ली में अपने रिश्तेदारों के यहां रह रही थी।

दोनों की मुलाकात धीरे-धीरे दोस्ती में बदली और फिर फोन पर बातचीत के जरिए यह रिश्ता प्रेम में बदल गया। तीन वर्षों तक चले इस रिश्ते के बाद दोनों ने समाज की परवाह किए बिना 6 अक्टूबर को दिल्ली में कोर्ट मैरिज कर ली।

घर वापसी पर हुआ जोरदार स्वागत
कोर्ट मैरिज के बाद बृहस्पतिवार को हेमा उर्फ हेमंत और पूजा जब चरखारी पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूजा को बहू के रूप में घर लाने पर हेमा के परिजनों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। हेमंत की मां ने साफ कहा कि उन्होंने पूजा को अपनी बहू के रूप में स्वीकार कर लिया है। इसके बाद रिश्तेदारों और मोहल्ले के लोग मुंह दिखाई की रस्म के लिए घर पहुंचने लगे।

विरोध के बाद बदला परिजनों का रुख
जब दोनों के परिवारों को इस रिश्ते की जानकारी हुई तो शुरुआत में पूजा के परिजनों ने कड़ा विरोध किया, जबकि हेमा के माता-पिता ने ज्यादा आपत्ति नहीं जताई। समय के साथ हालात बदले और अंततः दोनों परिवार इस रिश्ते को स्वीकार करने के लिए तैयार हो गए। पूजा का कहना है कि परिवार के विरोध के बावजूद वह अपने फैसले पर अडिग रही और उसने मन से हेमा को अपना पति स्वीकार किया है।

जेंडर चेंज सर्जरी की तैयारी
पति की भूमिका निभा रहीं हेमा उर्फ हेमंत का कहना है कि वह अपनी पत्नी पूजा से बेहद प्यार करती हैं और भविष्य में जेंडर चेंज सर्जरी कराने की कोशिश करेंगी। इसी कारण उन्होंने अपना नाम भी बदलकर हेमंत रख लिया है। हालांकि उनका यह भी कहना है कि यदि सर्जरी संभव नहीं हो पाती, तब भी दोनों साथ रहेंगे।

दिल्ली में साथ रहते हुए हेमंत ने पति की तरह फल की दुकान चलाकर परिवार की जिम्मेदारी निभाई, जबकि पूजा ने पत्नी की तरह घर संभाला। दोनों का कहना है कि उनका रिश्ता आपसी समझ, सम्मान और प्यार पर आधारित है, और वे आगे भी इसी तरह अपना जीवन साथ बिताएंगे।

Previous articleअमेरिकी रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट पर चीन का तीखा पलटवार, कहा– भारत-चीन संबंधों में दरार डालने की कोशिश कर रहा अमेरिका
Next articleThailand-India: हिंदू देवता की प्रतिमा गिराए जाने पर थाईलैंड की सफाई, कहा– ध्वस्त ढांचा धार्मिक स्थल नहीं था