कोटद्वार में गुलदार ने महिला को बनाया शिकार। आक्रोशित ग्रामीणों ने नही उठाने दिया शव

कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग कोटद्वार के लालपानी छेत्र में सुबह गाय दोहने गई महिला माया देवी पत्नी राजेन्द्र सिंह को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया। महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। महिला की मौके पर ही मौत। वन विभाग कोटद्वार रेंज व सनेह रेंज की टीम मौके पर मौजूद पहुच चुकी थी। सनेह पुलिस चौकी प्रभारी सतेन्द्र भाटी द्वारा दी गयी जानकारी। गांववासी महिला के शव को नहीं उठाने दे रहे हैं पोस्टमार्टम के लिए उनका कहना है कि dfo बाघ को मारने का लिखित आदेश दे और पीडित परिवार को हाथोहाथ मुआवजा। मौके पर लैन्सडोन विधायक दिलीप महंत , उपजिलाधिकारी राकेश तिवारी व भारी पुलिसबल तैनात है।

Previous articleपटाखों से गौशाला में लगी आग 3 मवेशी झुलसे, हजारों का नुकसान
Next articleबॉर्डर पिक्चर का गाना सुनकर, भावुक हो रो पड़े सीएम योगी आदित्यनाथ