महाशिवरात्रि : आज होगी केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित नौ क्विंटल फूलों से सजा ओंकारेश्वर मंदिर

महाशिवरात्रि के पावन पर्व के लिए पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर को नौ क्विंटल फूलों से सजाया गया है। आज मंगलवार को पंचांग गणना के अनुसार भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि भी तय की जाएगी। साथ ही मंदिर के गर्भगृह में चार पहर की विशेष पूजा-अर्चना भी होगी। जिसमें श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। साथ ही चारों तरफ आम, पीपल के पत्तों की सैकड़ों माला भी लगाई गई है।। ।
मंदिर के पुजारी शिव शंकर लिंग, बागेश लिंग, गंगाधर लिंग और शिव लिंग ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पंचकेदार गद्दीस्थल के गर्भगृह में चार पहर की पूजा होगी, दूसरी तरफ सुबह 9.30 बजे केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग की मौजूदगी में पंचपुरोहितों की ओर से पंचांग गणना से श्रीकेदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि और समय भी तय किया जाएगा।

मार्कण्डेय मंदिर मक्कूमठ, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, रुद्रनाथ मंदिर रुद्रप्रयाग, अगस्त्य मंदिर अगस्त्यमुनि आदि शिवालयों में भी महाशिवरात्रि की तैयारियां पूरी हो गई हैं।

Previous articleकोविड-19 की तीसरी लहर के वैरिएंट ओमिक्रोन का असर धीमा पड़ने के बाद अब चौथी लहर को लेकर भी कयास
Next articleधर्मनगरी हरिद्वारा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी : , जगद्गुरु शंकराचार्य से लिया आशीर्वाद फिर से सरकार बनने का किया दावा