LPG Cylinder : नए वित्त वर्ष में LPG सिलेंडर के घटे दाम, आमजन को मिली राहत…

1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो गया है।वहीं इसी के साथ आमजन के लिए महंगाई से जुड़ी एक राहत भरी खबर सामने आई है। बता दे कि अप्रैल माह से एलपीजी सिलेंडर थोड़ा सस्ता हो जाएगा। नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही सरकार ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती कर आमजन को राहत दी है। 

ये है गैस सिलेंडर के नए दाम-

सबसे पहले बात करते हैं राजधानी दिल्ली की तो दिल्ली में 30.50 रुपए कि कटौती के बाद 1764.50₹ सिलेंडर हो गया है। वहीं मुम्बई में 31.50 रुपए कि कटौती के बाद 1717.50₹, चेेन्नई में 30.50 रुपए कि कटौती के बाद 1930₹,  कोलकाता में 32 रुपए कि कटौती के बाद 1879₹ हो गया है। 

बता दे कि सरकार कि ओर से हर महीने के परिक्षण के बाद एलपीजी सिलेंडर के नए दाम चालू किए जाते हैं।

Previous articleGangotri National Park: पर्यटक कर सकेंगे दुर्लभ जीवों का दीदार, पार्क के खुलें गेट…
Next articleUttarakhand Board: शिक्षा विभाग का ने लिया बड़ा फैसला, 10वीं के छात्र-छात्राओं को परिणाम घोषित होने से पहले मिलेगा 11वीं में एडमिशन