दुगड्डा में लव जेहाद की घटना से हंगामा

कोटद्वार- कल शाम दुगड्डा में लव जेहाद जैसी ही एक घटना देखने को मिली। जहा दो अलग- अलग समुदायों के युवक व युवती ने प्रेम विवाह करने की तैयारी की हुई थी और फिर कल युवती युवक के घरवालों बोल पड़ी कि जो कर सकते हो करके देख लो। इसके बाद बात खुलते ही मौहल्ले में हल्ला मच गया और मौहल्ले वालों ने दोनों को वहां से खदेड़ दिया।

जिंसके बाद दोनों युवक-युवती सेंधीखाल रोड़ तिराहे पर आ खड़े हुए, जहां युवक के दोस्तों के द्वारा वहां मौजूद कुछ युवकों से मारपीट की जाने लगी। मामला बढ़ता देख पुलिस को भी हस्तक्षेप करते हुए प्रेमी जोड़े को चौकी लाना पड़ा, यदि ऐसा न होता तो कुछ भी हो सकता था। उधर लवजेहाद की खबर सुनकर कोटद्वार से कुछ हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोग वहां पहुंचे और उन्होंने कहा कि बाहर से आये लोग पहाड़ की युवतियों को बहला फुसला रहे है और जमकर हंगामा भी किया गया। मामले को गंभीर होते देख पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर युवती को परिजनों को सौंप दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती आने नाना के साथ रहती है जिसका पिछले कुछ समय से दुगड्डा स्तिथ बेकरी में काम करने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिंसके बाद कल युवती अपने नाना घर से युवक के पास जा पहुंची और वहां से दोनों ने एक छोटे बच्चे के हाथ युवक के परिजनों को यह संदेश भिजवाया कि अब जो तुम्हें करना है वह कर लो। इस पर प्रेमी युगल के बीच पहुंचे युवक के परिजनों व स्थानीय लोगों ने उन्हें खरी खोटी सुनाई। मामले की खबर नगर में चारों ओर आग की तरह फैल गयी। जिससे वहां भीड़ इकठ्ठा होने लगी।
मामला दुगड्डा बाजार में बेकरी का कार्य करने वाले एक युवक का है, जिसका प्रेम प्रसंग एक युवती के साथ चल रहा था। पुलिस ने युवक के खिलाफ शांतिभंग करने का मामला दर्ज कर दिया है। दुगड्डा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक खजान सिंह ने बताया कि युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया, जबकि युवक के खिलाफ शांतिभंग का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद् नगर संरक्षक अमित शर्मा का कहना है कि दुगड्डा नगरी में यह पहला मामला है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि उनके सामने इस प्रकार का कोई मामला संज्ञान में आये तो युवती के परिजनों को सबसे पहले सूचित करें। जिससे इस तरह की घटनाओं पर रोक लग पायेगी।

Previous articleतिलांडी आंदोलन उत्तराखंड का जलिया वाला बाग़
Next articleपौडी जिले में इस बार भी कई शराब की दुकानें महिलाओं के नाम