22 जून तक हो सकती हैं हल्की से तीव्र बारिश

देहरादून: प्रदेश में सोमवार देर रात हुई बारिश के बाद सुबह पहाड़ से मैदान तक बादल छाए रहे। हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही कुछ इलाकों में हल्की धूप खिल गई। वहीं, मौसम विभाग ने बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 22 जून तक प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से तीव्र बारिश की संभावना जताई है। 

मौसम विभाग ने बताया कि इस बार मानसून पांच दिन की देरी से 25 जून को उत्तराखंड में प्रवेश करेगा, लेकिन इससे पहले 21 और 22 जून को प्री मानसून की अच्छी बारिश हो सकती है। पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ झोंकेदार हवाएं भी चलने के आसार हैं। इससे मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बारिश के साथ 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना है।

Previous articleआदिपुरूष विवादः सीता भारत मां की बेटी बताने पर भड़का नेपाल, भारतीय फिल्में की बैन
Next articleहाईकोर्ट ने नियम विरुद्ध हो रहे निर्माण कार्यों पर की सुनवाई, तीन सप्ताह में मांगा जवाब