उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हो सकती है हल्की से माध्यम बारिश

देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश व गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई है। वहीं राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम के शुष्क रहने की जानकारी भी दी हैं। 

मौसम विभाग ने मंगलवार को कोई अलर्ट नहीं जारी किया है। लेकिन बुधवार को गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्र, कुमाऊं क्षेत्र के बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, 11 व 12 अगस्त को पर्वतीय क्षेत्र उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बहरहाल 11 व 12 को भी कोई अलर्ट नहीं है।

Previous articleझांसा देकर युवती को दो लाख में बेचा, जबरदस्ती शादी कर किया दुष्कर्म
Next articleसीएम धामी पहुंचे चमोली, सेना के जवानों के साथ ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम में होंगे शामिल