12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया गुलदार

पिथौरागढ़- जिले के बास्ते गांव में कल रिहायसी इलाके में स्कूल के पास गुलदार के आने के वहा हड़कम्प मच गया जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी। मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने 12 घंटों की कड़ी मसक्कत के बाद गुलदार को पिंजरे में कैद करने में सफलता हांसिल की। रेस्क्यू आपरेशन के दौरान गुलदार को कई गंभीर चोटें भी आई है। वन विभाग के अनुसार गुलदार का उपचार करने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया। वहीं गुलदार के पकड़े जाने के बाद बास्ते क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है

Previous articleगजब। एक ही क्लासरूम में एक साथ लग रही पांच क्लासें
Next articleअब लॉ में भी बढ़ रही युवाओ की रुची