देहरादून: विधानसभा सत्र के चलते लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। रूट डाइवर्ट होने से आम जनता को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है I
पुलिस ने दोपहर 12 बजे रिस्पना के पास हरिद्वार रोड पर बैरेकेटिंग लगाकर ट्रैफिक बंद किया। कुछ देर के लिए पैदल चलने वाले लोग बैरकेटिंग के नीचे से घुसकर आवाजाही करते दिखे। लेकिन जैसे ही विभिन्न संगठनों के कूच शुरू हुए, पुलिस ने पैदल लोगों की आवाजाही भी बंद कर दी थी।
लोगों को गलियों से होकर एक से डेढ़ किमी की अतिरक्त दूरी तय करनी पड़ी। रिस्पना की तरफ से आने वाले लोग रिस्पना नगर और राजीव नगर से होकर धर्मपुर पहुंचे। वहीं, धर्मपुर की तरफ से जाने वाले लोगों को गलियों से आवाजाही करनी पड़ी।
वहीं विक्रम में आवाजाही करना भी सवारिओं को भारी पड़ रहा है I विक्रम चालक रूट लम्बा होने के चलते सवारियों से अधिक किराया वसूल रहे है I जिस कारण इस चिलचिलाती गर्मी में सवारियों को काफी मस्सकत करनी पड़ रही है I