गिरीश तिवारी(कोटद्वार)- लैंसडाउन में मिला गुलदार का शव।
लैंसडाउन वन प्रभाग के ग्राम सारीमल्ली में आज ग्रामीणों ने पानी के निकट गुलदार का मृत शव देखा। जिसके पश्चात ग्रामीणों ने इसकी सूचना लैंसडाउन वन विभाग के अधिकारियों को दी, मौके पर विभाग के अधिकारियों ने गुलदार का शव कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गुलदार के शरीर पर किसी प्रकार के कोई निशान या घाव नहीं देखे गए, जिससे गुलदार की मौत का कारण स्पष्ट हो सके। इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा की गुलदार की मौत कैसे हुई होगी।