लैंसडौन महोत्सव। दस दिवसीय मेले का आयोजन 28 से

मुकेश अग्रवाल (लैंसडौन)

लैन्सडौन एकता मंच के तत्वाधान में आयोजित होने वाले लैन्सडौन महोत्सव में २८ अक्टूबर से नरेन्द्र क्लब  में महोत्सव के प्रथम चरण में  दस दिवसीय मेले का आयोजन किया जायेगा. मंच के महासचिव कुलदीप खंडेलवाल ने बताया कि मेले के प्रति जनता को आकर्षित करने के लिये  मेले में विभिन्न प्रकार के झूले व गेम्स ,  बच्चों के मनोरंजन के लिये विभिन्न प्रकार के स्टाल ( खाने पीने , गेम्स , प्रदर्शिनया )  लगाये जा रहे है. मेले की तैयारिया जोरो पर हैं मेला निरंतर दस दिन के लिये आयोजित किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ २८ अक्टूूबर को किया जायेगा. महोत्सव के दूसरे चरण में बैंडमिटन प्रतियोगिता पुरूष युगल व एकल  महिला वर्ग में २ से ५ नवम्बर तक तहसील प्रांगण में , कैरम प्रतियोगिता में  पुरूष युगल व एकल वर्ग में २ से ५ नवम्बर तक नरेन्द्र क्लब में, टेबल टेनिस प्रतियोगिता  पुरूष एकल व युगल वर्ग में ४ से ५ नवम्बर तक आर्मी पब्लिक स्कूल में , बालीबाल प्रतियोगिता पुरूष व महिला वर्ग में ४ से ७ नवम्बर तक हिन्दू पंचायती धर्मशाला में आयोजित की जायेंगी. आगामी ३ नवम्बर से आयोजित होने वाले महोत्सव के विधिवत  शुभारम्भ के लिये मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व पर्यटन मन्त्री सतपाल महाराज को आमन्त्रित किया जा रहा है

Previous articleउत्तराखण्ड पुलिस की पहल, नियम से गाड़ी चलाओ IAS व PCS की मुफ्त कोचिंग पाओ। इस तरह करे आवेदन
Next articleकोटद्वार में छात्र- छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने ली प्राइवेट स्कूलों की बैठक। सुरक्षा से जुड़े निर्देश दिए