रणाचट्टी के समीप भूस्खलन होने से बड़े वाहनों की आवाजाही हुई बंद

देहरादून: बुधवार शाम को रणाचट्टी के समीप भूस्खलन होने से हाईवे की दीवार गिर गई थी, जिससे बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी। अभी तक हाईवे को खोला नहीं गया है। जिस कारण चार हजार से ज्यादा यात्रियों को अलग-अलग सुविधाजनक स्थानों पर ठहराया गया।

यमुनोत्री हाईवे पर बुधवार शाम को रणाचट्टी के समीप भूस्खलन होने से हाईवे की दीवार गिर गई थी, जिससे बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। जबकि छोटे वाहनों की आवाजाही जोखिभरी हो गई है। साथ ही हाईवे के दोनों ओर बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई है। 12:00 बजे तक वाहनों की आवाजाही शुरू होने की संभावना जताई जा रही हैं।

एसडीएम शालिनी नेगी का कहना है कि एनएच के अधिकारी मौके पर भेजे गए हैं। पुलिस को सतर्क रहने के साथ बड़े वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोकने के निर्देश दिए गए हैं।  रात से ही एनएच ने मरम्मत का काम शुरू कर दिया था। इस बीच चार हजार से ज्यादा यात्रियों को अलग-अलग सुविधाजनक स्थानों पर ठहराया गया। मरम्मत कार्य के चलते यमुनोत्री हाईवे पर यातायात पूर्ण रूप से बंद है। एनएच के अधिशासी अभियंता ने बताया कि वायर क्रेट लगाकर दीवार दी जा रही है।

Previous articleद्वितीय केदार और चतुर्थ केदार के विधि-विधान के साथ खुले कपाट
Next article22 मई को खुलेंगे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट,ऋषिकेश स्थित गुरूद्वारे से संगतों को किया रवाना