टिहरी गढ़वाल की बालगंगा तहसील के अंतर्गत घनसाली कस्बे से लगभग 33 किकोमीटर दूर ग्राम कोट में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन की चपेट में 3 आवासीय भवन दब गये है जिसमे आठ लोगों के दबे होने की सूचना है।
खबर मिलते ही जिकाधिकारी, उपजिलाधिकारी घनसाली , तहसीलदार बालगंगा पुलिस और आपदा राहत दल मौके की ओर रवाना हो गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार मलवे से 3 शव निकाल लिए गए हैं खोज बचाव कार्य जारी है।
मलबे मे दबे हुये लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं जिनका नाम निम्नानुसार है-
1. मोर सिह पुत्र उमा सिह राणा.
2. हंस देई पत्नी मोर सिह.
3. आशीष पुत्र मोर सिह.
4. बबली पुत्री मोर सिह.
5. संजू देवी पत्नी हुकम सिह राणा.
6 अतुल पुत्र हुकम सिह राणा.
7 लछमी देवी पत्नी राकेश राणा.
जबकि घायल स्वाति पुत्री राकेश राणा को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है, बाकी की खोज जारी है प्रशासन मोके पर मौजूद है।