लालकुआं के बिन्दुखत्ता क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब इंदिरा नगर क्षेत्र में एक घर में गुलदार का शावक घुस आया आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी…. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के बच्चे को पकड़ने के लिए जीजान लगाकर बहुत कोशिश की लेकिन गुलदार वन विभाग की टीम को चकमा देकर खेतों की तरफ भाग गया और कहीं जाकर छुप गया , वन विभाग की टीम गुलदार के बच्चे को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाकर मुस्तैद बैठी है।
सीमा खत्री