उत्तराखंड का लाल पकिस्तान से लड़ते शाहिद।

देहरादून —पाकिस्तान अपनी नापाक हरक़तों से अब भी बाज नही आरहा… कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए देहरादून के लाल जीत ‌बहादुर सिंह थापा शहीद हो गए|
शहीद जीत बहादुर सिंह थापा का परिवार देहरादून के बंजारावाला में रहता है। बताया जा रहा है कि आज देर रात तक शहीद का शव उनके आवास में पहुंचेगा। जिसके बाद उन्हें पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी….. भारत जहां दरियादिली दिखा रहा है वहीं पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आने को तैयार नही।आज सुबह ही भारत ने पाक के 11केदिओं को भारत की जेल से आज़ाद किया है वहीं पाकिस्तान ने आज सुबह एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया…..पाकिस्तान की ओर से पुंछ के मनकोट और कृष्णा घाटी सेक्टर में सुबह से ही लगातार गोलाबारी की जा रही थी।

पाक की ओर से पुंछ में हुई गोलाबारी के बाद भारतीय सेना की 22 सिख और 20 कुमाऊं रेजीमेंट के जवानों द्वारा मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही सुबह से ही पाक द्वारा नौशेरा के लाम सेक्टर में भी एलओसी से सटे इलाके में गोलाबारी की गई है।इस माह में ही पाक सेना द्वारा नौवीं बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया जबकि पिछले 72 घंटों में ये छठवीं बार पाकिस्तान ने संघर्षविराम तोड़ा है।

सीमा खत्री की रिपोर्ट

Previous articleकोटद्वार सिद्धबली पुल के निकट दिन भर घूमते दिखे हाथी
Next articleभृस्टाचार पर मीडिया को जवाब देने से साफ मना करती कोटद्वार नगर पालिकाध्यक्ष, वीडियो हुआ वायरल