देवभूमी उत्तराखण्ड की महिला शटलर देहरादून निवासी कुहू गर्ग के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बैडमिंटन एसोसिएसन ऑफ इंडिया ने कनाडा ओपन व यूएस ओपन बैडमिंटन ग्रैंड प्रिक्स टूर्नामेंट के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इस तरह कुहू एक साथ दो बार ग्रैंड प्रिक्स खेलेंगी।
कनाडा(कैलगरी) में 11 से 16 जुलाई तक कनाडा ओपन ग्रैंड प्रिक्स और आनाहीम अमेरिका में 19 से 23 जुलाई तक यूएस ओपन ग्रैंड प्रिक्स टूर्नामेंट का आयोजन होना है।