लंदन, एजेंसी– स्कॉटलैंड की कंपनी काइट पावर सिस्टम्स (केपीएस) द्वारा ब्रिटेन में अब पतंग से बिजली बनाई जाएगी। इसके लिए वहा के वैज्ञानिक विशाल पतंगों से चलने वाला बिजली संयंत्र स्थापित कर रहे हैं। इस बिजली से 5,500 घरों को रोशन करने का प्रयास किया जाएगा। शुरू में यहां 20 पतंगों को उड़ाकर बिजली पैदा की जाएगी। इन पतंगों की ऊंचाई 300 मीटर से भी ज्यादा होगी।
इस तरह बनेगी बिजली
शुरू में बीस पतंगों को दो–दो के जोड़ों में तीन सौ मीटर से भी ज्यादा की ऊंचाई पर 160 किमी प्रति घंटा से अधिक की गति से एक सर्कल में उड़ाया जाएगा। ये पतंगें एक जेनरेटर से जुड़े ड्रम पर लिपटी रस्सी से बंधी होंगी। पतंगों के उड़ने से ड्रम चलेगा। इससे जेनरेटर जुड़ा होगा और बिजली का उत्पादन होगा। जैसे ही पतंग ड्रम के ऊपर पहुंच जाएगी दूसरी पतंग से चलने वाला ड्रम पहली पतंग को वापस खींच लेगा। इससे फिर बिजली बनेगी और यह प्रक्रिया चलती रहेगी। स्कॉटलैंड की कंपनी काइट पावर सिस्टम्स (केपीएस) ने इसकी मदद से 40 किलोवाट की उत्पादन क्षमता वाले संयंत्र का सफल परीक्षण किया है। वर्ष 2020 तक कंपनी की योजना 500 किलोवाट का संयंत्र स्थापित करने की है।
केपीएस के बिजनेस डेवलपमेंट डायरेक्टर डेविड एंसवर्थ ने कहा कि पतंग पवन चक्कियों की तुलना में बेहद सस्ती होती है। साथ ही, पतंगों को 300 मीटर से भी ऊपर उड़ाया जा सकता है। यह ऊंचाई पवन चक्कियों की तुलना में दोगुनी है।