कोटद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने किए चोरी के दो-दो खुलासे

कोटद्वार- कोटद्वार पुलिस ने आज एक साथ दो- दो चोरियों का खुलासा किया, जिसमे पुलिस ने एक चोर से चोरी किया हुआ सामान, अवैध चाकू और स्कूटी बरामद की है, वही दूसरे चोर से पुलिस ने नल की तीन टोटियां बरामद की है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

कोटद्वर थाने में आज चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस सी.ओ जोशी व कोतवाल उत्तम सिंह जिमिवाल ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि 5 मार्च 2017 को देवीनगर निवासी संजीव कुमार पुत्र स्व. बेचैलाल ने कोतवाली में अपने घर में हुई चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में संजीव कुमार ने बताया था कि उनके बंद घर से 4 मार्च की रात अज्ञात चोरों ने सोने, चांदी के आभूषण, कागजात, नगदी व स्कूटी चोरी किये। सी.ओ जोशी ने बताया कि चोरी का खुलासा करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी व पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया। जिसमें बीती रात दिल्ली फार्म से कौड़िया कैंप को जाने वाले रास्ते पर अभियुक्त जनपद बिजनौर के थाना बढ़ापुर बेनीपुर कोपा निवासी देवेंद्र चौधरी पुत्र हुकुम सिंह गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे पुलिस ने अवैध चाकू, चोरी की स्कूटी, चोरी का सामान बरामद कर लिया। पुलिस की इस सफलता के लिए गढ़वाल रेंज के डीआईजी पुष्पक ज्योति ने टीम को 5000 हजार तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी जगत राम जोशी ने टीम को 2500 रूपये ईनाम देने की घोषणा की है।
इसके अलावा ढांगी कलालघाटी निवासी गौरव पुत्र राजकुमार को नल की 3 टोटियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी कलालघाटी सुरेश कुमार ने बताया कि 24 अप्रैल को अभियुक्त गौरव ने कंचनपुरी मोड़ स्थित आशीर्वाद मार्बल्स की दुकान से नल की टोटियां चोरी कर ली थी। जिसके बाद अभिषेक गोयल ने दुकान में चोरी होने का मामला आईपीसी की धारा 380 व 411 के तहत दर्ज करवाया था। इसके बाद से गौरव पुलिस तलाश में जुट गई थी। बीती सांय पुलिस ने हल्दूखाता तिराहे से गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस टीम में कोतवाल उत्तम सिंह जिमिवाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक युनूस खान, उपनिरीक्षक सुनील रावत, उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, कांस्टेबल आबिद अली, अमित राणा, डिंपल कुमार, सतपाल शर्मा, होशियार सिंह, प्रदीप अतवाडिया शामिल थे।

ये है पकड़े गये चोर का अपराधिक इतिहास

कोटद्वार। घर से चोरी करने के मामले में पकड़े गये थाना बढ़ापुर बेनीपुर कोपा जनपद बिजनौर निवासी देवेंद्र चौधरी का अपराधिक इतिहास चौंका देने वाला है। इस अपराधी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में दर्जनों मामले इसी कोटद्वार कोतवाली में दर्ज है। पुलिस इस अपराधी को अपनी गिरफ्त में लेने के बाद इसे अपनी बहुत बड़ी सफलता मान रही है। पकड़े गये अभियुक्त पर आर्म्स एक्ट और चोरी के कई मुकदमे दर्ज है। मुअसं 85/2017 में धारा 457/380/411, मुअसं 155/17 में धारा 25/4 आम्र्स एक्ट, मुअसं 247/16 में धारा 457/380/411, मुअसं 210/14 में धारा 457/380/411, मुअसं 216/14 में धारा 457/380/411, मुअसं. 224/14 में धारा 25/4 आम्र्स एक्ट, मुअसं 110/12 में धारा 2/3 गैंगस्टर, मुअसं. 78/12 धारा 457/380/411 व मुअसं. 851/09 में धारा 25/4 आर्म्स एक्ट में कोटद्वार थाने में मुकदमा दर्ज है।

क्या क्या माल हुआ बरामद

घर से चोरी करने के मामले में पकड़े गये थाना बढ़ापुर बेनीपुर कोपा जनपद बिजनौर निवासी देवेंद्र चौधरी से पुलिस ने सोने की चैन 3 नग, अंगूठी 2 नग, मंगलसूत्र 1 नग, कान के टाप्स 1 जोड़ी, नाक की लॉग 1 नग, कान की बाली 1 जोड़ी, मांग टीका 1 नग, चांदी के 4 बिछुवे, मतदाता पहचान पत्र, पेन कार्ड, राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र, स्कूटी एक्टिवा यूके 15ए 1319 के अलावा एक अवैध चाकू बरामद कर लिया है।

Previous articleपाकिस्तान से लौटी उजमा को लेकर उसके पति ने किया बड़ा खुलासा
Next articleकोटद्वार में पटरी से उतरा इंजन, बड़ा हादसा होते होते बचा