कोटद्वार नगर में यात्रियो/राहगीरों से छीन ली गई ये सुविधा

कोटद्वार नगर को एक तरफ नगर निगम बनाने की तैयारी की जा रही है वही नगर पालिका कोटद्वार द्वारा नगर में राहगीरों/यात्रियो के लिए दी जाने वाली आवश्यक सुविधाये भी धीरे धीरे खत्म हो रही है जैसे कि पिछले कुछ सालों में नगर से कई सार्वजनिक टॉयलेट (मूत्रालय) तोड़े गए जिसमे ASP ऑफिस के बगल में बना टॉयलेट,पुरानी CSD केन्टीन के निकट बना टॉयलेट, बाजार पुलिस चौकी के बगल में बना टॉयलेट, गोखले मार्ग पर बना टॉयलेट (जहा वर्तमान में मूल चंद काम्प्लेक्स है) तोड़ दिए गए। और अब गोखले मार्ग पर एक बुक सेलर की दुकान के बगल में गली में बना टॉयलेट भी तोड़ा जा रहा है। इतना ही नही पंजाब नेशनल बैंक के सामने गली की दूसरी तरफ रामलीला मंच के निकट एक महिला शौचालय पर वही निकट स्तिथ एक टेंट वाले का कब्जा है जिसने वहा अपना सामान भरा हुआ है। लेकिन इनके बदले नए टॉयलेट नही बनाये गए, और ना ही अन्य सुविधाओ में कोई बढ़ोतरी हुई है। यही कारण है जिस वजह से ज्यादातर ग्राम प्रधान, छेत्र पंचायत सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधि कोटद्वार को नगर निगम नही बनने देना चाहते क्योकि उनके अनुसार इससे सिर्फ टैक्स बढ़ेगा पर सुविधाये जस की तस रहेंगी।

Previous article क्या आपको भी पता है रेलवे की ये सुविधाये
Next articleबिहार बोर्ड 12वीं के आर्ट्स के ‘टॉपर’ गणेश कुमार गिरफ्तार