कोटद्वार। भारत स्वाभिमान न्यास के तत्वावधान में आयोजित दौड़ेगा कोटद्वार मैराथन में 500 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। मैराथन के विजेताओं को आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया जायेगा।
रविवार को प्रात: दौड़ेगा कोटद्वार मैराथन को तड़ियाल चौक स्थ्ति मॉल के पास से लैंसडौन विधायक महंत दलीप रावत हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर विधायक मंहत दलीप रावत ने कहा कि बदलती जीवन शैली में योग मैराथन के द्वारा जन-जन तक योग का संदेश पहुंचाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होने चाहिए। तड़ियाल चौक से शुरू हो कर मैराथन दौड़ मालवीय उद्यान पर संपन्न हुई। इस अवसर पर मंडल प्रभारी अमित सजवाण ने कहा कि दौड़ेगा कोटद्वार मैराथन जूनियर 12-18 वर्ष, सीनियर वर्ग 19-54, वरिष्ठ सीनियर वर्ग 55 वर्ष से ऊपर वर्ग में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि मैराथन का उददेश्य युवाओं को योग के प्रति जागरूक करना था। उन्होंने कहा कि मैराथन के विजेताओं को आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही शिक्षा, सामाजिक सौहार्द, पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 लोगों को स्वाभीमान सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर विजय नौटियाल जिला प्रभारी, अर्जुन सिंह जिला मीडिया प्रभारी आशा रावत तहसील प्रभारी, ऊषा असवाल, महेशानंद कण्डवाल कोषाध्यक्ष, विजय भाटिया जिला योग प्रभारी, दिनेश जुयाल सह जिला प्रभारी, विजयपाल सिंह नेगी जिला युवा प्रभारी, रेणुका गुसांई, अरूणा पुंडीर, आशा रावत आदि मौजूद थे।