कोटद्वार- आजकल कई शहरों में एक गिरोह के महिला और पुरुष अपनी मजबूरी बताकर लोगो को सोने या चांदी के आभूषण खरीदने के नाम पर उनसे ठगी कर रहे है, और ठगी करने वाला ये गिरोह आपको भी असली आभूषण दिखाकर नकली आभूषण बेच सकता है। इसलिए इस प्रकार के ठगों से सावधान रहें और पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दें। इसी तरह के एक गिरोह का आज कोतवाली पुलिस ने भांडाफोड़ किया है। साथ ही पुलिस ने ठगों से दो बाईके भी बरामद की है।
कोतवाली परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी हरीश वर्मा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि आज के समय में ठगी करने वाले गिरोह हर स्थान पर सक्रिय है, इस गिरोह में महिला और पुरूष दोनों ही शामिल होते है। ये गली मौहल्लों के घरों में जाकर अपनी मजबूरी बताकर नकली सोने और चांदी के आभूषण बेच देते हैं। जब उनकी गहनता से जांच की जाती है तो वह नकली निकलते हैं। ऐसा ही वाक्या गोखले मार्ग निवासी यतेंद्र पाल चौधरी पुत्र राजेंद्र सिंह के साथ हुआ। बीते रविवार को कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में यतेंद्रपाल चौधरी ने बताया था कि 3 महिलाएं व 2 पुरूष उनकी दुकान में चांदी का सामान, एक कमरबंद और 2 पायजेब लेकर बेचने के लिए आये। तीनों महिलाओं व पुरूषों ने अपनी मजबूरी बताकर इस सामान को 5 हजार रूपये में बेच गये। पीड़ित यतेंद्र पाल चौधरी ने तहरीर में बताया कि जब यह सामान उन्होंने अपने घर वालों को दिखाया तो उन्होंने कहा कि यह सामान नकली है। श्री चौधरी ने बताया कि जब वह वापस दुकान पर पहुंचे तो वह ठग वहां से जा चुके थे।
अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी हरीश वर्मा ने बताया कि यतेंद्रपाल चौधरी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया। घटना के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगतराम जोशी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी के द्वारा पुलिस टीम गठित की गई। जिसके बाद पुलिस टीम व सीईयू ने गब्बर सिंह कैम्प नजीबाबाद रोड़ पर 5 अभियुक्तों मोटरसाईकिल समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने उनके पास से 7 किलोग्राम नकली सोने व चांदी के आभूषण बरामद कर लिये। पुलिस टीम को सफलता के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगमराम जोशी ने 2500 रूपये नकद ईनाम देने की घोषणा की है। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना नाम जनपद गाजियाबाद बलराजनगर लोनी निवासी अमित गौतम पुत्र संतलाल, मुकुंद बिहार दिल्ली निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र छोटे लाल, जोहरीपुरी थाना गोकुलनगर दिल्ली निवासी कमलेश उर्फ सविता पत्नी सेलु, बलराज नगर लोनी निवासी उषा पत्नी संतलाल एवं थाना गोकुलपुरी गंगा बिहार निवासी संगीता पत्नी टेकचंद बताया।
पुलिस ने ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त दोनों मोटरसाईकिलों को पुलिस ने सीज कर दिया।
खुलासा करने वाली पुलिस टीम
टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह जिमिवाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मौहम्मद युनूस खान, उपनिरीक्षक सुनील रावत, कांस्टेबल आबिद अली, अमित राणा, गजेंद्र राणा, देवेंद्र, हरीश लाल, अरविंद राय, रश्मि भंडारी शामिल थे।
बरामद किया गया माल
अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी हरीश वर्मा ने बताया कि ठगी गिरोह से पुलिस ने 7 तगड़ी, 1 कड़ा, 1 जोड़ी पाजेब, 1 बे्रसलेट, 6 जोड़ी पाजेब, 12 जोड़ी पायल, 12 चैन, 1 लॉकेट, 7 कमरबंद, 16 जोड़ी बिछुए, 1 जोड़ी हथफुल, 38 जोड़ी बच्चों के हाथ के कडे़, 1 गुच्छा चाबी लटकाने का सफेद धातु और 1 टाप्स, 1 अंगूठी लेडिज, 2 जोड़ी कान की बालियां, नथनी पीली धातु की बरामद की है। इसके अलावा 6700 रूपये नगद मोटर साईकिल संख्या डीएल 55/बीएक्स-4561 व डीएल 75/बीएक्स-2745 बरामद की है।