Kotdwar: घास काट रही महिला पर गुलदार का हमला, गंभीर रूप से घायल — ग्रामीणों में बढ़ा डर

कोटद्वार: घंडियाल गांव में महिला पर गुलदार ने बोला हमला, चीख-पुकार सुनकर भागा वन्यजीव

कोटद्वार के पोखड़ा ब्लॉक में एक बार फिर गुलदार का आतंक सामने आया है। घंडियाल गांव में घास काट रही एक महिला पर अचानक गुलदार ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। हाल ही में इसी क्षेत्र में एक महिला की मौत भी गुलदार के हमले में हो चुकी है, जिससे ग्रामीण बेहद सहमे हुए हैं।

घटना सोमवार सुबह की है, जब प्रभा देवी अन्य महिलाओं के साथ जंगल किनारे घास काट रही थीं। तभी झाड़ियों के पीछे छिपा गुलदार अचानक उन पर झपटा और उन्हें बुरी तरह नोच डाला। साथ मौजूद महिलाओं ने शोर मचाकर किसी तरह गुलदार को वहां से भगाया और घायल महिला को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

डॉक्टरों के अनुसार प्रभा देवी को कई जगह गहरी चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है।

13 नवंबर को इसी ब्लॉक के बगड़ी गांव में गुलदार ने वृद्धा रानी देवी पर हमला कर उनकी जान ले ली थी। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में भारी दहशत है। लोगों का कहना है कि वन विभाग को तत्काल ट्रैप लगाने और क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने की जरूरत है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।

Previous articleऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान फिर हादसा: रस्सी टूटने से पर्यटक हवा में गिरा, वीडियो वायरल
Next articleदिल्ली धमाका जांच में बड़ा खुलासा: लालकिला पहुंचने से पहले पीएम आवास, कर्तव्य पथ व कई संवेदनशील जगहों पर घूमता रहा डॉ. उमर; तीन संदिग्ध रूट सामने आए, दो साथी अब भी फरार