कोटद्वार में नए डीएफओ ने संभाला कार्यभार, मयंक शेखर झा गए रुद्रप्रयाग

कोटद्वार। पिछले कुछ समय से विवादों में रहे लैंसडौन वन प्रभाग ‘कोटद्वार’ के डीएफओ मयंक शेखर झा का स्थानान्तण होने पर अब उनके स्थान पर हरिद्वार से आकर संतराम सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। साशन ने लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ मंयक शेखर झा का स्थानान्तरण रूद्रप्रयाग कर दिया है। जबकि उनके स्थान पर हरिद्वार से डीएफओ संतराम को कोटद्वार के लिए नियुक्त किया गया है।

Previous articleकार में हैलमेट न पहनने पर कट गया चालान। ये है पूरी घटना
Next articleदिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए 2018 से लागू होगा बीएस-6 नियम