कोटद्वार नगर पालिका हुई भंग, आज से कोटद्वार बना नगर निगम

अवनीश अग्निहोत्री- कोटद्वार नगर पालिका आखिरकार हुई भंग। भृस्टाचार के लिए पूरे उत्तराखण्ड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी पहचान बना चुकी कोटद्वार नगर पालिका विवादों के बीच भंग कर दी गयी है। जिलाधिकारी पौड़ी सुशील कुमार ने सरकार के निर्देश पर कोटद्वार नगर निगम का चार्ज ले लिया, जिला सुचना अधिकारी ने जानकारी दी की ये निर्देश आज ही जिलाधिकारी पौड़ी को प्राप्त हुए है। इस खबर से नगर पालिका के कई भृस्टाचारी नेताओ, ठेकेदारों व घोटालेबाज अधिकारी/कर्मचारियों में काफी दुख देखा जा रहा है। वही अब कोटद्वार को ग्रामीण छेत्रो के साथ ही कोटद्वार नगर निगम के नाम से पहचाना जाएगा।

Previous articleकोटद्वार में फेसबुक पर नाम बदलकर दोस्ती करना युवक को पड़ा भारी। लोगो ने जमकर की पिटाई
Next articleसीएम कल रिखणीखाल में जल विद्युत परियोजना का करेंगे शुभारंभ