कोटद्वार और ऋषिकेश बनेंगे नगर निगम। कैबिनेट की मुहर लगने से कही खुशी कही गम

देहरादून। प्रदेश सरकार की कैबिनेट में बड़े निर्णय लिए गए जिनमे से एक कोटद्वार से भी जुड़ा था। आपको बता दे कि कैबिनेट में नगर पालिका परिषद कोटद्वार और ऋषिकेश को नगर निगम के रूप में उच्चीकृत करने पर सहमति दे दी गयी है। कैबिनेट फैसलों की जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री एवं उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि नगर पालिका परिषद कोटद्वार और ऋषिकेश को उच्चीकृत करके नगर निगम बनाने की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने भी इस बाबत प्रस्ताव कैबिनेट में पेश किया था, मगर उस वक्त मानक पूरे न होने के चलते बात नहीं बन सकी।
इसी प्रकार एक अन्य फैसले में कैबिनेट ने आपदा प्रभावितों की मुआवजा राशि में बढ़ोत्तरी कर दी है। आपदा से भवन क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। आपदा प्रभावित परिवारों को बड़ी राहत देते हुए बुधवार को त्रिवेंद्र कैबिनेट ने मुआवजे की राशि में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। अभी तक यह राशि तीन लाख रुपये थी। इसी प्रकार एक अन्य फैसले में नगर पालिका परिषद ऋषिकेश और कोटद्वार को नगर निगम के रूप में उच्चीकृत करने पर भी कैबिनेट की सहमति बनी।
बुधवार शाम चार बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई। बैठक में तमाम प्रस्ताव पेश किए गए, जिनमें से 15 पर सहमति बनी।

Previous articleउत्तराखंड की बेटी ने फ़िल्म पद्मावती में दीपिका पादुकोण को सिखाया पारम्परिक घूमर नृत्य
Next articleकोटद्वार नजीबाबाद हाइवे पर गिरा पेड़। जाम लगा, बड़ा हादसा टला