कोटद्वार में बुजुर्गों और विकलांगो की समस्याएं सुनने घर-घर पहुची पुलिस, सुरक्षा का जायजा लिया

कोटद्वार। एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर प्रत्येक माह जनपद के सभी स्थानों पर पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी जा रही है। इसी के चलते रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक हरीश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोटद्वार नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बुजुर्गों व विकलांगो से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। अपर पुलिस अधीक्षक ने वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा व सुविधा के लिए हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया। एसएसपी के निर्देश पर अब सभी थानों में एक वरिष्ठ नागरिक रजिस्टर रखा जाएगा। जिसमें अकेले रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों की पूरी जानकारी रक्खी होगी।एएसपी हरीश वर्मा ने बताया कि कोतवाली में बनाए जा रहे वरिष्ठ नागरिक रजिस्टर में अकेले रहने वाले बुजुर्गों की देखभाल करने वाले नौकर का ब्योरा भी रक्खा जाएगा। साथ ही मकान के भीतर का नक्शा, करीबियों एवं रिश्तेदारों की पूरी जानकारी और आपात काल में संपर्क करने के लिए परिवार से जुड़े किसी सदस्य का मोबाइल नंबर भी रजिस्टर में लिखा जाएगा। एसएसपी के निर्देश के अनुसार बीट इंचार्ज पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ नागरिक रजिस्टर देखकर उनके घर जाना होगा। बीट का सिपाही एवं दरोगा दिन में दो बार उनसे मिलेंगे और किसी भी तरह की आशंका होने पर कोतवाल को जानकारी देकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे। वरिष्ठ नागरिक मिलन कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी जोधराम जोशी, कोतवाल उत्तम सिंह जिमिवाल, एसओजी प्रभारी मनोज रतूड़ी, बाजार चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह नेगी सहित कई उपस्तिथ रहे।

Previous articleकोटद्वार में छात्र- छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने ली प्राइवेट स्कूलों की बैठक। सुरक्षा से जुड़े निर्देश दिए
Next articleपौड़ी, कोटद्वार, श्रीनगर व लैंसडौन में रास्ट्रीय लोक अदालत 12 दिसम्बर को। आप भी उठाए लाभ