कोटद्वार में पानी की टंकियों में मिल रहे कीड़े और छिपकली, दूषित पानी से बीमार हो रहे लोग। देखे वीडियो

संस्कृति और उत्तराखण्ड saunewsnetwork.com

कोटद्वार नगर में बनी पीने के पानी की टंकियों की हालत बहोत बुरी हो चुकी है। स्तिथी ये है कि बहोत सी टंकियों को मरम्मत की जरूरत है तो कई टंकियों में ढक्कन तक नही लगे है जिनमे कई तरह के कीड़े मकौड़े और छिपकलियां मरी पड़ी है। लेकिन इन सब बातों से अनजान आम जनता इन टंकियों से पानी पी रही है। जिस कारण कई लोग बीमार पड़ रहे है और बरसात के मौसम में बीमारियों की संभावना और अधिक बढ़ रही है। नियमानुसार टंकियों में समय समय पर सफाई कर आखरी बार हुई सफाई के डेट लिखी जाती है इसके साथ ही टंकी की कुल छमता भी लिखी जाती है। पर कोटद्वार जल संस्थान द्वारा काफी समय से ऐसा नही किया गया है। वही नगर पालिका कोटद्वार के अनुरोध पर हंस कल्चरल सेंटर द्वारा जो तीन वाटर कूलर दिए गए थे उनमें से भी ज्यादातर खराब हो चुके है, नगर पालिका ने इनके रख रखाव पर बिल्कुल भी ध्यान नही दिया जिस कारण वो कुछ ही समय मे खराब हो गए। इतना ही नही कुछ दिन पूर्व एसडीएम कोटद्वार द्वारा भी वाटर कूलर के संबंध में नगर पालिका ईओ को निर्देशित किया गया था लेकिन इसके बावजूद भी न तो इनकी मरम्मत हुई न ही रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया गया।

Previous articleबारिश ने मचाई उत्तराखण्ड में तबाही, 300 से ज्यादा सड़के बंद
Next articleहरिद्वार में ड्रोन कैमरों से होगी कावड़ मेले की निगरानी