धर्मवीर गुसाईं(कोटद्वार)- रानी पदमावती फिल्म विरोध कि चिंगारी कोटद्वार में भी पंहुच गई है। पदमावती फिल्म में जिस तरह से रानी पदमावती के किरदार को दर्शया गया है वह गलत है। फिल्म कि रिलिज पर रोक लगाने के लिए आज कोटद्वार में उत्तराखंड क्षत्रिय उत्थान संस्था ने अपना आक्रोश व्यक्त किया जिसमें संस्था ने नगर कि मुख्य सडको से होते हुए तहसील तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। उत्तराखंड क्षत्रिय उत्थान संस्था ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से विवादास्पद हिन्दी फिल्म पदमावती पर उत्तराखंड रोक लगाने के लिए ज्ञापन प्रेषित किया गया। आक्रोश व्यक्त करने वालो में जगमोहन सिंह नेगी, ब्रजपाल सिंह राजपूत, आशा डबराल, संदीप डबराल, जे.एस नेगी, गोरव ठाकुर, केसर सिंह चोहान, सुनीता बिष्ट आदि थे।
Home गढ़वाल पौड़ी गढ़वाल पद्मावती फ़िल्म को लेकर कोटद्वार में भी विरोध। उत्तराखंड क्षत्रिय उत्थान सभा...