कोटद्वार में पाकिस्तान जिंदाबाद के पर्चे के साथ मिली धमकी। आखिर कौन है जो बिगड़ना चाहता है कोटद्वार का माहौल

कोटद्वार। कोटद्वार में कभी भी साम्प्रदायिक माहौल खराब होने की बात सुनने को मिलती है तो कुछ चिन्हित स्थानों के नाम ही सबसे पहले जुबान पर आते है। कोटद्वार में साम्प्रदायिक तनाव की दृष्टि से सबसे संवेदनशील क्षेत्र गाड़ीघाट,लकड़ीपड़ाव व आमपडाव माना जाता है जहां अब तक दो बार धार्मिक स्थलो में मांस पाया गया। लेकिन रविवार(आज) को सुबह छः बजे गाड़ीघाट में एक दुकान के बाहर राष्ट्रविरोधी पर्चा चिपका पाया गया,पर्चे में पाकिस्तान जिंदाबाबाद के साथ ही एक सम्प्रदाय के खात्मे सहित एक जनप्रतिनिधि को अपशब्द बोले गए है। पर्चा मिलने की खबर के बाद से वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी होने लगी। जिसके बाद से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

सुबह पर्चा देखते ही आस-पास के लोगो ने नगर पालिका सभासद विवेक अग्रवाल को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही सभासद विवेक अग्रवाल ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेकर स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन को सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही तहसीलदार सीएस रावत, अपर पुलिस अधीक्षक हरीश वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी जोधराम जोशी, कोतवाल उत्तम सिंह जिम्मीवाल मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने घटना स्थल के मौके का मुआयना किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी है। आपत्ति जनक पोस्टर में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारा, हिंदू धर्म के लोगों व एक मंत्री के लिए अपशब्द का प्रयोग किया गया है। साथ ही पोस्टर में मोहल्ले का एक युवक का नाम व मोबाईल नंबर लिखा था। जिसमें मानपुर, लालपानी, सनेह, रतनपुर, गाड़ीघाट, आमपड़ाव, भाबर, किशनपुरी, दुर्गापुरी, हरेंद्र नगर, गोविंद नगर में हिंदुओं को खत्म करने की बात कही गई है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद कुछ हिंदूवादी नेताओ के शहर में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर कोतवाली में ज्ञापन भी दिया है। लेकिन प्रत्येक व्यक्ति को ये अवश्य सोचना चाहिए कि हम लोग किसी भी घटना पर तुरन्त प्रतिक्रिया न दिखाते हुए शांतिपूर्ण तरीके से सोचे कि ये सब कब से हो रहा है, क्यो हो रहा है और कौन है जो हमारे इस शहर का माहौल खराब करना चाहता है। और ऐसे लोगो के बहकावे में बिल्कुल न आये शांति व्यवस्था बनाये रक्खे।

Previous articleपौड़ी में ऑन ड्यूटी शराब के नशे काम करने वाला ये पटवारी होगा ससपेंड। एसडीएम ने की संस्तुती
Next articleपौड़ी जनपद में इस जगह छाते के नीचे पढ़ रहा देश का भविष्य