कोटद्वार में कटी युवती की चोटी, छेत्र में दहशत का माहौल

कोटद्वार। यूपी, दिल्ली के साथ उत्तराखण्ड में भी चोटी कटवा का आतंक फैल चुका है, वही आज कोटद्वार क्षेत्र के कौड़िया से भी चोटी कटने की घटना सामने आई है। रविवार(आज) दोपहर कौड़िया के रामनगर मोहल्ले में  चोटी कटने की घटना हुई। घटना 19 वर्षीय प्रिया/पुत्री- महेंद्र सिंह के साथ हुई।

पीड़ित के अनुसार जैसे ही वह सोने के लिए चारपाई पर लेट रही थी तभी अचानक उस की चोटी कट गई। जिसके बाद वह बेहोश हो गई।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित के घर मे भीड़ इकट्ठा हो गयी और उसे उपचार के लिए राजकीय संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों द्वारा युवती की हालत सामान्य बताई गई। घटना के बाद से मोहल्ले की महिलाओं में दहशत का माहौल है वही ये बात पूरे शहर में आग की तरह फैल रही है।

 

Previous articleश्रीनगर में 22 को धूमधाम से होगा पांडव नृत्य का आयोजन
Next articleनमाज छोड़ ट्रेन के घायलों की मदद करने पहुचे मुस्लिम युवक, बचाई कई यात्रियों की जान