कोटद्वार। कोटद्वार क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में गुलदार का आंतक थमने का नाम नहीें ले रहा है। जिस कारण लोगों को आये दिन खोफ के साथ जीना पड़ रहा है। बीती रात मानपुर क्षेत्र में गुलदार ने बछिया व व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया। हालांकि घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आंतक से निजात दिलाने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग पौने 12 बजे गुलदार ने मानपुर से सटे पदमपुर निवासी केशर्व ंसह की बछिया पर जानलेवा हमला किया। उन्होंने व आस-पास के ग्रामीणों ने शोर मचाया तो गुलदार वहां से भागकर मानपुर की तरफ चला गया। ग्रामीणों की आवाज सुनकर मानुपर निवासी 44 वर्षीय राकेश मोहन खंतवाल पुत्र स्व. गुणानन्द खंतवाल बाहर आये जैसे ही उन्होंने गेट खोला गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले से राकेश को गंभीर चोटें आई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग की। जिस पर वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को रात्रि गश्त बढ़ाने और वन्य जीवों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने का आश्वासन दिया। वन विभाग की टीम ने राकेश मोहन खंतवाल को स्थानीय राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भत्र्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि गुलदार के हमले में राकेश के बांये हाथ की एक अगुंली कट गई और दायें पैर में चोट है। इस सम्बन्ध में जब लैंसडौन वन प्रभाग में स्थित वन क्षेत्राधिकारी कोटद्वार एसपी कंडवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मुआवजे की प्रक्रिया चल रही है और रिर्पोट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारियों की एक टीम गठित कर दी है जो रात को क्षेत्र में गश्त करेगी। पिंजरा लगाना तो रिजर्व फारेस्ट का मामला है जिसकी सूचना आलाधिकारियों को दी गई है।