कोटद्वार- सोमवार को कोटद्वार शहर में विभिन्न स्थानों पर गणेश महोत्सव के समापन के अवसर पर गणपति के जयकारों से गूंजता रहा। जगह जगह भक्त झूमते नजर आए। क्षेत्र की विभिन्न समितियों ने ढोल-नगाडो की धुन के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए गणेश की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। गजानन सेवा समिति बेलाडाट पदमपुर सुखरौ, गजानंद उत्सव समिति, हर्षिता एजूकेशन वेलफेयर एण्ड चेरिटेबल ट्रस्ट आदि समितियों द्वारा नगर में गणपति बप्पा की विदाई यात्रा निकाली गई। ढ़ोल-नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालु खूब नाचते-गाते हुए सिद्धबली के निकट खोह नदी के तट पर पहुंचे और नम आंखों के साथ गणेश भगवान का विसर्जन किया और अगले साल जल्दी आने की कामना की।
इतना ही नही कुछ समितियों द्वारा विसर्जन सिद्धबली मंदिर के निकट पुल से क्रेन द्वारा किया गया तथा पिछले वर्ष भी क्रेन से ही किया गया था पिछले वर्ष मूर्ति का आकार काफी बड़ा होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।