कोटद्वार में फिर से भारी बारिश, प्रसाशन अलर्ट। लोगो मे भय का माहौल

पौड़ी- कोटद्वार में फिर से तेज बारिश और बिजली कड़कने से लोगो मे भय का माहौल है। प्रसाशन द्वारा आज नदी किनारे झोपड़ियों में बसे लोगों को हटाकर सुरक्षित स्थान पर तो जगह दे दी गयी पर नगर में नाली, नदी, नहरों पर हुए अवैध कब्जे व अतिक्रमण इन पांच दिनों में भी न हटाये जाने से पहले जैसे हालात आगे भी होने की आशंका है, क्योकि इसके कारण ही पच दिन पूर्व बदल फटने से शहर में आये बारिश के पानी की निकासी न होने के कारण तबाही मची थी जिसमे कई लोगो की जान गई एयर करोड़ो का नुकसान भी हुआ। साथ ही नगर में स्तिथ गिरासू भवन (खंडहर) व अत्यधिक पुराने भवनों में रहने वाले लोगो को अब तक नही निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर नही पहुचाया गया है। फिलहाल कही से नुकसान होने की सूचना नही मिली है। प्रसाशन किसी भी समस्या के लिए पूरी तरह अलर्ट है।

Previous articleपौड़ी के रिखणीखाल में कार खाई में गिरी, दो की मौत दो घायल। ड्राइवर मौके से फरार
Next articleअब सीसीटीवी से गुलदारों की निगरानी करेगा लैंसडौन वन प्रभाग