मौसम विभाग के अनुसार आज से तीन दिन तक गढ़वाल मंडल के सभी जिलों में बारिश के आसार है। वही आज सुबह कोटद्वार व आस पास के छेत्रो में फिर से तेज बारिश शुरू हो गयी। लगभग एक हफ्ते से हल्की फुल्की बारिश के बाद आज फिर तेज बारिश आयी है। आपदा के बाद हुए राहत कार्यो की लगातार पोल खुल रही है तथा ठीक से काम न होने के कारण लोग बारिशआते ही भयभीत हो रहे है।