कोटद्वार। बारिश में खराब मौसम के चलते गुरूवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोटद्वार स्तिथ बीईएल ग्राउण्ड में इमरजेंसी लैडिंग करनी पड़ रही है, ये सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि कुछ देर बाद मौसम साफ होने के कारण सीएम के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग रदद हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने कुमाऊं दौर से वापस देहरादून लौट रहे थे। तभी अचानक तेज बारिश होने के कारण उन्हें कोटद्वार के बीईएल ग्राउण्ड में इमरजेंसी लैडिंग करने का निर्णय लिया। सीएम की आने की सूचना मिलने पर प्रशासन के हाथ पैर फूल गये और सभी अधिकारी बीईएल ग्राउण्ड पहुंच गये।
हालांकि मौसम साफ होने के बाद सीएम को इमरजेंसी लैडिंग रदद करनी पड़ी और वह सीधे देहरादून निकल गये। सीएम के आने की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी जोधराम जोशी, तहसीलदार सीएस रावत, फायर बिग्रेड के अधिकारी, एलआईयू के कर्मचारी सहित कई विभागों के अधिकारी बीईएल ग्राउण्ड पहुंच गये।