कोटद्वार में बढ़ते अपराध पर लगाम के लिए जल्द लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, इन जगह लगेंगे कैमरे

कोटद्वार। गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार की आबादी पिछले कुछ ही सालों में काफी बढ़ी है प्रदेश की सीमा पर होने के कारण यह अपराध भी बढ़े है। जिसके बाद अब अपराधों पर लगाम लगाने और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। क्षेत्रीय विधायक एवं वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 5 लाख रुपये उपलब्ध कराए हैं। स्थानीय नगर पालिका की ओर से जल्द ही इसके लिए टेंडर प्रक्रिया की जाएगी। इस संबंध में सीओ  जोधराज जोशी ने बताया कि कौड़िया चैक पोस्ट, नजीबाबाद रोड चौराहा, रेलवे स्टेशन- बस स्टैंड, सीओ आफिस के सामने तिराहे पर, बुद्ध पार्क, सिद्धबली मन्दिर में पार्क के पास, बालासौड़ तिराहा, सिम्मलचौड़ में कोर्ट के चौराहे पर आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीबी कैमरे लगेंगे। साथ ही बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद अपराधो पर काफी हद तक अंकुश लगेगा व इसके साथ ही संदिग्ध लगने पर पुछताछ करना व वाहन चैकिंग जारी पहले की तरह जारी रहगी। श्री जोशी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग पुलिस थाने से होगी। इसके लिए 24 घंटे पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। कैमरे में एक माह तक कि रिकार्डिंग सुरक्षित रहेगी। बाद में रिकार्डिंग को कम्प्यूटर में सेव कर लिया जाएगा। इसके साथ ही छेत्र की जनता से एक बार फिर जागरूक रहने और संदिग्धों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की बात भी की है।

Previous articleउत्तराखण्ड की बेटी ने किया नाम रौशन, बनी वायु सेना स्क्वाड्रन लीडर
Next articleश्रीनगर अस्पताल में इलाज कराने खुद पहुचा बंदर