कोटद्वार पुलिस ने फिर किया बाइक चोरी का खुलासा, इस बार कोटद्वार के ही निकले चोर

कोटद्वार- कोटद्वार में एक बार फिर बाइक चोरों का खुलासा हुआ है। कोतवाली पुलिस ने विगत दिनों चोरी हुई बाईकों सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पिछले काफी समय से चोरी की घटनाओं का लगातार खुलासा किया जा रहा है जिस कारण काफी समय से वाहन चोरों पर लगाम लगी है ज्यादातर बाइक चोरी की घटनाओं में पुलिस ने 24 घण्टे में ही खुलासा किया है।
पुलिस ने कल शनिवार को बाईक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करने की जानकारी पत्रकारों को दी थी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह जिम्मीवाल ने बताया कि विगत 7 अगस्त की रात को नजीबाबाद निवासी योगेंद्र सिंह गुसांई पुत्र हरबंश सिंह एवं विगत 10 अगस्त को मानपुर निवासी योगेश कुमार पुत्र रामप्रकाश ने भी कोतवाली में बाईक चोरी की तहरीर दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि बाईक की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहम्मद यूनुस खान के नेतृत्व में टीम गठित कर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रवाना किया गया। कल शनिवार रात चैकिंग के दौरान बीईएल पुल पर खूनीबढ़ की ओर से 2 मोटर साईकिल आती दिखाई दी जो पुलिस टीम को देखकर बीईएल पुल से वापस मुड़कर खूनीबड़ की ओर जाने लगे। पुलिस टीम को शक होने पर दोनों बाईकों का पीछा कर दोनों को रोककर बाईकों के जरूरी दस्तावेज दिखाने को कहा लेकिन वह जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा पाये।जिस पर पुलिस टीम दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। जहां पुलिस पूछताछ में उन्होंनें अपना नाम शिवपुर निवासी हेमन्त उर्फ हनी पुत्र रघुवर दत्त, सिताबपुर निवासी राहुल पुत्र कान्ता प्रसाद बताया। हेमन्त और राहुल ने पुलिस पूछताछ में मानपुर व शिवपुर से दोनों मोटर साईकिल को चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस टीम में एसएसआई मोहम्मद यूनुस खान, उपनिरीक्षक सुनील रावत, कांस्टेबल आबिद अली, महेंद्र चौहान, रविंद्र तोमर, कृपाराम शर्मा, राजदीप मलिक आदि शामिल थे।

Previous articleसतपुली के निकट नवोदय विद्यालय में तेंदुआ घुसने से मची अफरा तफरी
Next articleपिथौरागढ़ में बादल फटा, सेना के जवान सहित 7 लोगों की मौत