पौड़ी- कोटद्वार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कोडिया में गबर सिंह कैम्प से सटे हुए बरसाती नाले में बम फटने से मौके पर तीन सुअरो कि मौत हो गई जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस सहित हरिद्वार से पंहुचे बम निरोधक दस्ते ने खोजी कुत्ते कि मदद से दो बम बरामद किये बताया जा रहा है कि इन बमो का इस्तेमाल जानवरो को मारने के लिए किया जाता है। स्थानिय लोगो को जब पता चला कि इन बमों का इस्तेमाल जानवरो को मारने में किया जाता है तब जाकर स्थानिय जनता ने राहत कि सांस ली। सीओ कोटद्वार ने बताया कि पुलिस मौके पंहुची तो उस समय भी चार धमाके हुए जिसमें चार सुअर मर गये है। हमारे द्वारा हरिद्वार से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है वह कांबिंग कर रहे है। कांबिंग के दौरान चार हथगोले बरामद हुए है जो आटा,गंधक और पोटास से बने हुए है। हथगोलो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस तरह के बमो का इस्तेमाल जानवरो को मारने के लिए किया जाता है बाकीयो कि तालास अभी जारी है।