कोटद्वार में बच्चे का अपहरण, पुलिस तलाश में जुटी, बच्चा चकमा देकर भाग निकला

कोटद्वार- बीते रविवार को रात्री के समय एक बच्चा देर सांय जौनपुर में फास्ट फ़ूड की दुकान पर चाउमीन लेने गया था। तभी वहां पास ही के हिमाली अग्रवाल हॉस्पिटल के सामने खड़ी एक कार के चालक ने बच्चे को अपने पास बुलाया ओर जबदस्ती पकडकर कार में डाल दिया। पीडित बच्चे ने बताया कि उसने इसका विरोध किया लेकिन अपहरणकर्ता ने कार में गाने की आवाज इतनी तेज कर दी थी कुछ नही सुनाई दे रहा था। इसके बाद वह बच्चे को लेकर अलकनंदा कॉलोनी होते हुए जौनपुर डिग्रीकॉलेज की ओर ले गया। रास्ते में पहुंचने पर अपह्त बच्चे ने अपहरणकर्ता कार चालक से कहा कि उसे बहुत जोर से पेशाब आ ही है, इतने में कार चालक ने जैसे ही अपनी साइड का दरवाजा खोला तो उसकी साइड का दरवाजा सेंटर लॉक करने लगा। इतने में ही बच्चे ने बताया कि मैने उसे धक्का दिया और दरवाजा उसके सिर पर लगा। अपह्णणकर्ता कार चालक इतने देर में संभल पाता कि वह कार से कूदकर भाग गया। पीडित बच्चा लगभग बारह साल का बताया गया है जो कि चर्च रोड का निवासी है। बच्चे ने बताया कि कार चालक ने मुंह पर कपडा बांध रखा था जिससे वह उसकी पहचान बताने में असफल है। कार के बारे में उसने बताया कि वह शायद इडिंगो थी और पुरानी थी जिस पर नम्बर प्लेट भी टूटी हुई थी। पुलिस ने रास्ते के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले लेकिन अपहरणकर्ता का कोई सुराग नहीं लगा। फिलहाल पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी है।

Previous articleकोटद्वार नगर के इतिहास में पहली बार नही बना स्वतन्त्रता दिवस। मालवीय उद्यान के सभी कार्यक्रम हुए स्थगित
Next articleरुड़की में सेना के लिए आई बारूद की खेप से 50 कार्टेज गायब