कोटद्वार। कोटद्वार के निकट पदमपुर में मंगलवार को एक बस्ती में अजगर मिलने से हड़कम्प मच गया।
जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 7 बजे एक अजगर बेलाडाट चौराहा निवासी संतोष सिंह रावत के घर के पास पेड़ पर चढ़ा हुआ दिखा। जिसके बाद ये खबर फैलती चली गयी। जिसे देखने के लिए भारी भीड़ वहां एकत्रित हो गई। जिसकी सूचना आस पास के लोगो ने वन विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लगभग 1 घंटे मशक्कत करके अजगर को पकड़कर दूर जाकर सुरक्षित जगंल में छोड़ दिया। वन क्षेत्राधिकारी एसपी कंडवाल ने बताया कि क्षेत्र में घरों के आस-पास कई खेत है और फसल की सिंचाई के लिए जगंल की ओर से नहर बनाई गयी है। उन्होंने बताया कि नहर के रास्ते ही अजगर आवासीय बस्ती की ओर आ गया होगा। जिसकी लंबाई लगभग 12 फुट है। फिलहाल अजगर को बस्ती से काफी दूर सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया गया है।