कोटद्वार में 2 पेट्रोल पंप हुए बन्द। तीसरे मे कुछ दिन पहले पायी गयी चिप पर नही हुई कार्यवाही

कोटद्वार- कोटद्वार के बदरीनाथ मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पम्प पर बीपीसीएल यानी कि भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड से आये छेत्रिय अधिकारियों ने अपना कब्जा ले लिया है। इस संबंध में भारत पेट्रोलियम के टेरिटरी को-ओर्डिनेटर कौशलेन्द्र रघुवंशी ने जानकारी दी कि वर्ष 2013 में इस पंप में सैंपलिंग के दौरान गड़बड़ी और मिट्टी का तेल मिलाने के मामले में संचालक पर कार्रवाई की गई थी। जिस पर संबंधित डीलर की ओर से कोर्ट से स्टे लिया गया था। जिस कारण अब तक पंप चलता रहा। लेकिन सितंबर माह में स्टे की अवधि समाप्त होने के बाद अब पम्प को कब्जे में लेने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।इससे पहले सोमवार को जब भारत पेट्रोलियम के अधिकारियों ने पम्प को सील करने की कार्रवाई शुरू की थी तो पंप के कर्मचारियों और प्रबंधक ने इसका विरोध किया था। तब सूचना मिलने के बाद कई पेट्रोल पंप मालिक व ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों ने इस कार्रवाई को गैरकानूनी बताया था। तब कंपनी के अधिकारी कोतवाली पुलिस के पास पहुंचे थे जहां पुलिस ने उन्हें कोर्ट का ऑर्डर दिखाने को कहा था। गुरूवार को पुलिस की मौजूदगी में पम्प को कब्जे में लेने की प्रक्रिया पूरी की गई। इससे कुछ ही दिन पूर्व बद्रीनाथ मार्ग पर ही GMOU कंपनी द्वारा संचालित इंडियन ऑयल का एक पेट्रोल पंप बन्द हुआ जो एम्बियन्स रिसोर्ट और बुद्ध पार्क के बीच मे हुआ करता था। ये पेट्रोल पंप लीज की जमीन पर चलता रहा और कुछ दिन पहले लीज खत्म होने पर उस जमीन से पंप को हटवा दिया गया। ये भी बता दे की नजीबाबाद रोड पर एक बारातघर के बगल में बने पेट्रोल पंप में कुछ माह पूर्व बाहर से आये अधिकारियों ने मशीन चैक करने के दौरान उसमे चिप लगी पायी। जिससे तेल की मात्रा घटा दी जाती थी और मशीन पर तेल पूरा दिखता था। इसके साथ ही इस पंप में कई बार मिलावट की शिकायत भी आई। लेकिन चिप मिलने के बाद मामले को रफा-दफा कर दिया गया था। इसकी जानकारी आजतक कोटद्वार के ही सम्बंधित अधिकारियों व मीडिया तक को नही हो पाई की बाहर से आई टीम ने पंप की मशीन में चिप पायी और मामला भी रफा-दफा कर दिया था।

Previous articleमंत्री अरविंद पांडे सम्मेलन में बोले पानी नहीं पीओगे तो मर नहीं जाओगे। मेयर को बोले ऐ चुपचाप बैठो
Next articleकोटद्वार के झंडाचौक पर लहराएगा 100 फिट ऊंचा झंडा। विधिवत भूमिपूजन सम्पन्न