कोटद्वार में मंदिर तोड़ने पर हुआ हंगामा, डीएफओ की गिरफ्तारी की मांग उठाई

कोटद्वार दुगड्डा रोड पर लालपुल के निकट स्तिथ मंदिर को डीएफओ द्वारा तुड़वाने को लेकर आज विभिन्न हिंदूवादी संगठनों द्वारा डीएफओ आवास पर उनसे इस संबंध में वार्ता की गई। डीएफओ द्वारा दिये गए जवाब से संतुष्ट न होने पर सभी लोगो ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है।

हिंदूवादी संगठनों के अनुसार वह एक प्राचीन मंदिर है जिसे सुरक्षित करने के लिए मजबूती से बनाया जा रहा था क्योंकि वो टूटने लगा था लेकिन इसमें मंदिर की लंबाई चौड़ाई पहले जितने ही रक्खी जा रही थी, साथ ही कुछ लोगो का ये भी कहना था कि मंदिर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आता है पूर्ण रूप से वन विभाग की भूमि पर भी नही आता। फिलहाल मामला थाने पहुच गया है जहाँ डीएफओ की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। इस संबंध में डीएफओ का कहना है कि मुझे रिपोर्ट प्राप्त हुई थी कि मंदिर के निर्माण को दुबारा कराया जा रहा है वन विभाग पुराने मंदिर पर आपत्ति नही करता पर नए निर्माण की परमीशन भी नही देता।

 

 

Previous articleकावड़ में लाठी, त्रिशूल व डीजे होगा प्रतिबंधित, प्रसाशन शख्त
Next articleगूगल पर मोदी से ज्यादा नेगी के चाहने वाले