कोटद्वार डीपो की बस ने अपने ही स्टाफ की महिला को कुचल डाला। बस अड्डे पर ही मौत

कोटद्वार। उत्तराखण्ड परिवहन निगम के कोटद्वार डिपो की बस की चपेट में आने के कारण कोटद्वार डीपो में ही कार्यरत महिला कर्मचारी की मौत हो गयी। बाजार चौकी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचकर बस को अपने कब्जे में ले लिया है, साथ ही तत्काल इसकी सूचना मृतका के परिवार वालो को दी।कोतवाली प्रभारी उत्तम सिंह जिमिवाल के अनुसार कोटद्वार रोडवेज डिपो की ये बस थोड़ी ही देर पहले दिल्ली से कोटद्वार पहुची थी। जिसे तेल भरने के लिए मोड़ा जा रहा था। इसी बीच डिपो की ही चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी उर्मिला देवी पत्नी स्व0 जगदीश शर्मा(58 वर्ष) निवासी रतनपुर की बस के आगे के टायर के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गयी।जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस टीम ने 108 की मदद से उर्मिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया जहा शव को मोर्चरी में रखा गया है। शव का पोस्टमार्टम करके कल परिजनों को सौंप दिया जायेगा। बाजार चौकी इंचार्ज प्रदीप नेगी के अनुसार अब तक परिजनों की ओर से कोई भी तहरीर नही दी गयी है। तहरीर देने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

Previous articleउत्तरकाशी के राजगढ़ी रोड़ पर मैक्स दुर्घटनाग्रस्त। 2की हालत नाजुक, कई घायल
Next articleअचानक Whatsapp बन्द होने से रुक गयी दुनिया, फिर पहले जैसा चल पड़ा whatsapp