कोटद्वार के काशीरामपुर में टूटी सुरक्षा दीवार, 3 बिजली के पोल भी टूटे। जान का खतरा

कोटद्वार के काशीरामपुर तल्ला स्तिथ एक सुरक्षा दीवार टूटने से ग्रामीण दहसत में है। ग्रामीणों के अनुसार भारी विरोध के बाद भी चंद लोगों को फायदा पहुचाने के लिए उनके घरों के निकट ये निर्माण कार्य कराया गया। जिसका विरोध करते समय उन्हें धमकियां दी गयी थी साथ ही पुलिस लेकर धमकाने का भी प्रयास किया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि पिछली बारिश में भी ये दीवार दूसरी तरफ से टूटी थी इसलिए अब वो हर बारिश से दहसत में आ जाते है और दिन रात घर मे अपने आप को असुरक्षित महसूस करते है। सुरक्षा दीवार के साथ 3 विद्युत पोल भी टूटे जिस कारण विद्युत आपूर्ति भी ठप हो चुकी है। अब ग्रामीणों ने अपनी जान का खतरा देखते हुए प्रसाशन से इस संबंध में तत्काल कार्यवाही की मांग की है।

Previous articleबीमारी के बाद पहली बार मीडिया के सामने बोले नेगी दा, दर्शको से किया जरूरी एक अनुरोध। देखे वीडियो
Next articleसतपुली बाजार में तनाव, बाजार बंद। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात