कोटद्वार राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते आज एक ही परिवार की दो बेटियों की मौत हो गयी। परिजनों के अनुसार एक के पेट मे दर्द और दूसरी को उल्टी दस्त होने के बाद जब दोनों को हॉस्पिटल लाया गया तो डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया। तबियत बिगड़ने पर उन्हें थोड़ी देर बाद दोबारा चिकित्सालय लाया गया। जहा डॉक्टरों ने उन्हें बाहर रेफर करने की बात कही।
इतना बोलने के बाद ही अचानक एक बेटी ने दम तोड़ दिया और उसके कुछ ही मिनट बाद दूसरी बेटी ने भी दम तोड़ दिया। इसके बाद मृतक के परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया। स्तिथि नियंत्रण करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। कुछ देर बाद सीएमएस डॉक्टर सामंत मौके पर पहुचे पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी जिसके बाद उनके साथ भी धक्का मुक्की की गई। आक्रोशित परिजनों के अनुसार वो कल से हॉस्पिटल के गेट पर ही धरने पर बैठेंगे और किसी को भी हॉस्पिटल में नही घुसने देंगे व तालाबंदी भी करेंगे।