कोटद्वार- उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने पिछले कुछ समय से कैशलेस की तरफ कदम बढ़ाया है जिसके चलते शुरुआती दौर में देहरादून डीपो से चलने वाली बसों में paytm से टिकट का भुगतान करने की सुविधा दी गयी थी और अब धीरे-धीरे ये सुविधा अन्य डिपो की बसों में भी शुरू कर दी गयी है।गढ़वाल के प्रवेश द्वार पर स्तिथ कोटद्वार डीपो में भी लगभग एक सप्ताह पूर्व से पहाड़ी व मैदानी छेत्र की बसों में paytm से टिकट के भुगतान की सुविधा शुरू कर दी गयी है। कोटद्वार डीपो के प्रबंधक वीके सैनी ने जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल लोगो को इसकी जानकारी कम है धीरे-धीरे यात्री इसका लाभ उठाना शुरू करेंगे। यात्रा के दौरान खुले पैसे न हो पाने के कारण कई बार यात्री और परिचालक दोनों को ही दिक्कतो का सामना करना पड़ता है
जबकि अब ऐसा नही होगा यात्री ऐसे में paytm का प्रयोग कर सकते है। आपको बता दे कि कोटद्वार से पहाड़ी व मैदानी दोनों ही छेत्रो के लिए बसों का संचालन होता है जिसमे मुख्यतः दिल्ली, चंडीगढ़, पौड़ी-श्रीनगर, धुमाकोट, रिखणीखाल, चौबट्टाखाल आदि के लिए बसे चलती है। ये तो बात रही सुविधा की लेकिन दूसरी तरफ बसों की हालत की बात करे तो परिवहन निगम की बसों की हालत आज भी बहोत खराब है इन बसों के पहिये कही भी थम जाते है, एसी बसों में अक्सर एसी खराब होने की शिकायतें मिलती रहती है यहां तक कि कोटद्वार डीपो में कार्यशाला और खुद के कार्यालय तक के लिए प्रयाप्त स्थान नही है और यात्रियों के बैठने तक को स्थान नही है। ऐसे में रात्री 2 बजे से ही सर्दी-गर्मी-बारिश, आंधी-तूफान में भी यात्रियों को सड़कों पर ही भटकना पड़ता है ना ही इनके लिए पीने के पानी व शौचालय की ही पर्याप्त सुविधा है। ऐसे में यात्रियों को कैशलेश से ज्यादा इन सुविधाओं की ज्यादा जरूरत है।