कोटद्वार। सोमवार को स्थानीय कोतवाली में कार्यरत उपनिरीक्षक प्रमोद शाह के थाना अध्यक्ष देवप्रयाग बनने एवं स्थानान्तरण होने पर कोतवाली कर्मचारियों व
अधिकारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
कोतवाली परिसर में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह जिमिवाल ने उपनिरीक्षक प्रमोद शाह के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि श्री शाह का कार्यकाल स्थानीय कोतवाली में बहुत ही सराहनीय रहा। इस
अवसर पर थाना अध्यक्ष देवप्रयाग बनने एवं स्थानान्तरण हुये उपनिरीक्षक प्रमोद शाह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिले के टै्रफिक इंचार्ज मनोज मैनवाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मो. यूनुस खान, उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी आदि पुलिस कर्मचारी मौजूद थे।