अवनीश अग्निहोत्री (कोटद्वार)- पिछले कुछ दिनों से कोटद्वार पुलिस अपनी सुस्त कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में है। आम जनता की बात सुनना तो दूर की बात है, यहाँ तो पुलिस वकीलों की भी सुनने को तैयार नही। एक तरफ कुछ दिन पूर्व हुए वकील सुशील रघुवंशी हत्याकांड का खुलासा न हो पाने के कारण कोटद्वार बार एसोशियेशन में आक्रोश है वही दूसरी तरफ लगातार हो रही चोरियों और नशे के बढ़ते कारोबार पर पुलिस अंकुश नही लगा पा रही है। इसी बीच नए साल की पहली रात को कल कोटद्वार कोतवाली से महज दस कदम की दूरी पर चोरों द्वारा तीन संस्थानों के ताले तोड़े गए जिनमे से सिद्धबली गैस एजेंसी के यहाँ से थोड़ी बहुत नगदी और मोबाइल स्टोर से हजारो के मोबाइल चोरी कर लिए गए, इसके साथ ही एक अन्य तीसरे संस्थान में भी ताले तोड़े गए। पुलिस की रात्रि गस्त और सत्यापन कितनी ईमानदारी से हो रहा है इसकी पोल आखिर कल रात हुई चोरी की घटनाओं से खुल चुकी है।
एक रात तीन जगह हुई इन चोरियों से पूरा शहर दहशत में है कि आखिर क्या अब कोटद्वार वासियों को रात रात भर खुद उठकर अपनी सुरक्षा के लिए पहरेदारी करनी पड़ेगी। वही इस बारे में पुलिस के पास हर बार की तरह रटे रटाये जवाब है कि मामले की जांच चल रही है पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है।