कोटद्वार बाजार आज बन्द

कोटद्वार। नगर उद्योग व्यापार ने आगामी 1 जुलाई से लागू होने वाली नई कर प्रणाली जीएसटी के घातक प्रावधानों व जटिलताओं के विरोध में कल (आज) 30 जून को कोटद्वार बंद का आह्वान किया है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में नगर उद्योग व्यापार मण्डल के सचिव लाजपतराय भाटिया ने बताया कि नगर उद्योग व्यापार मंडल ने आज 30 जून को देश के सभी व्यापार संघ के भारत बन्द के समर्थन में कोटद्वार बंद का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि समस्त व्यापारी हिंदू पंचायती धर्मशाला में एकत्र होकर मौन जुलूस के रूप में तहसील पहुंचेगें। जहां उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा। उन्होंने सभी व्यापारियों से बंद में सहयोग कर व्यापारी एकता का परिचय देने की अपील की है।

Previous articleकोटद्वार में आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करने के नाम पर ग्राहकों से ठगी
Next articleहरिद्वार में होगा गंगा आरती का लाइव टेलीकास्ट